बलिया में सुरक्षा में तैनात होंगे 1 हजार पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी रहेंगी
रिपोर्ट-प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया ऐतिहासिक ददरी मेला जिले की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है। 14 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ भव्य रूप से शुरू होगा। मेला के तहत नंदी ग्राम पशु मेला एक नवंबर से ही जारी है और मंगलवार को भूमि पूजन के साथ ही ददरी मेले की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को छ: चौकियों में विभाजित किया गया है, जो लगातार गश्त करती रहेंगी। एक स्थाई मेला प्रभारी, अमरजीत यादव को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। पूरे मेला क्षेत्र को छ: जोन में बांटा गया है और इनकी निगरानी संबंधित क्षेत्राधिकारियों को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त, मेला क्षेत्र को 19 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनकी जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सौंपी गई है। एक हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती मेला सुरक्षा में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। यह सुरक्षा बल एडीजी जोन वाराणसी और डीआईजी रेंज आजमगढ़ से प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त, फायर टेंडर की गाड़ियां भी तैयार रहेंगी। पीएसी की कंपनियों और एनडीआरएफ की पोस्ट को भी तैनात किया गया है। स्वयंसेवकों की सहायता से मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।