झारखंड। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तर भारत के प्रभारी और झारखंड विधानसभा में स्टार प्रचारक मुरली मनोहर पांडे ने कहा कि इस बार झारखंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बगैर किसी की भी सरकार नहीं बनेगी झारखंड की भोली भाली जनता को आंखों में झारखंड मुक्ति मोर्चा का कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने मिलकर धूल झोंका है श्री पांडे शुक्रवार को धनबाद के में विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के उम्मीदवार महतो साहब के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे थे जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में झारखंड में सरकार की चाबी एनसीपी के पास आ गई है बिना एनसीपी के किसी की भी सरकार झारखंड में नहीं बनने वाली है पहले चरण में ही हम कई सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं और सत्ता की चाबी इस बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ए के हाथों में होगी श्री पांडे ने कहा कि स्नातक पर स्नातक कर नौकरी के लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को यहां नौकरी नहीं मिल रहा है जल जंगल जमीन पर आदिवासी समाज का हक होना चाहिए कई सुदूर इलाकों का मैं दौड़ा किया है देखा है वहां लोगों का जीवन स्तर बहुत ही निम्न है लोगों को पीने के लिए जल सिंचाई के लिए जल विद्युत शिक्षा और स्वास्थ्य की कमी है लोग 30 किलोमीटर चलकर के जाते हैं अपना इलाज करने के लिए सत्ता में अगर भागीदारी होती है तो निश्चित तौर पर इन सुदूर इलाकों में जहां आदिवासी लोग रहते हैं उनके लिए ठोस कदम उठाया जाएगा और तमाम लाभकारी सरकारी योजनाएं चला करके उनको इसका लाभ दिलाया जाएगा श्री पांडे ने बिसरा मुंडा की 150 में जयंती पर कहा कि भगवान बिसरा मुंडा शौर्य साहस और बलिदान की प्रतीक धरती आबा है भगवान बिसरा मुंडा देश के जनजाति समुदाय के शौर्य साहस पराक्रम और बलिदान की प्रतीक है लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर जीवन स्तर सुधारना चाहते हैं और झारखंड का विकास करना चाहते हैं तो 20 नवंबर को घड़ी छाप पर बटन दबाकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार को भारी मतों से विजई बनाएं
आदिवासी समाज को इतिहास में वह जगह नहीं मिली जिसके वह हकदार थे-मुरली मनोहर पांडे
November 15, 2024
0
Tags