रिपोर्ट : बी के सिंह
लखीमपुर खीरी। बारातियों व जनातियों में हुई भिड़ंत खूब चले लाठी डंडे व ईंटें, खैरीगढ़ गांव से आई थी भैरमपुर बारात, आपसी कहा सुनी में हुआ बवाल, इस भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन घायल हुए जनाती व बाराती,मौके पर पहुंची 112 घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से निघासन सीएससी किया गया रेफर।