मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में सीडेड आधार नम्बर का समुचित वैलिडेशन नहीं हो पाने के कारण पात्र/अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार ऑथेन्टिकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण ई-केवाईसी द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान माह जून, 2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राशनकार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग नितान्त आवश्यक है।
उक्त के सम्बन्ध में उन्होंने ने बताया कि जनपद में अभी तक 1657211 राशनकार्ड लाभार्थियों के सापेक्ष 1016215 राशनकार्ड लाभार्थियों (68.82 प्रतिशत) का ई-केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है। ई-केवाईसी डी०ए०सी० में प्रदेश स्तरीय रैंकिगं में जनपद मऊ प्रथम स्थान पर है। उक्त के दृष्टिगत सभी राशनकार्ड लाभार्थियों से अपील है कि अपने परिवार की शत् प्रतिशत ई-केवाईसी समीप के किसी भी उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर करा लें, जिससे कि उक्त कार्य को समय से पूर्ण किया जा सकेगा।