मुरली मनोहर पाण्डेय
यूपी की योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश छह साल तक लटकाए रखने के मामले को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जौनपुर में भी कई निलंबित हुए हैं। यूपी की योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश छह साल तक लटकाए रखने के मामले को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध करते हुए जांच मंडलायुक्तों को सौंपी गई है। वहीं, जौनपुर में भी कई निलंबित हुए हैं। नियुक्ति विभाग ने आईएएस अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारियों में अरुण कुमार सिंह एडीएम (एफ/आर) बाराबंकी, विधेश सिंह नगर मजिस्ट्रेट झांसी और रेनू उप जिलाधिकारी बुलंदशहर को निलंबित किया है। ये चारों अधिकारी समय-समय पर लखीमपुर खीरी में तैनात रहे हैं और पैमाइश के मामलों को लटाए रखने के दोषी पाए गए हैं। नियुक्ति विभाग ने इन अधिकारियों को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ जांच बैठा दी है।