रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया। में सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप में सवार श्रद्धालु कुंभ मेला से लौट रहे थे। हादसे में 22 लोग घायल हैं। उनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, 9 श्रद्धालुओं को फर्स्ट एड देकर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि चार चिकित्सारत हैं। एक घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में प्रयागराज से कुशीनगर वापस लौटते समय मार्ग दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य प्रगति के विषय में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि पुलिस से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर कुशीनगर के कसया क्षेत्र में रहने वाले कुछ श्रद्धालु स्नान के लिए पिकअप से कुंभ मेला गये थे। शुक्रवार को वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने सोनूघाट-महुआनी मार्ग पर रसिया भण्डारी के पास पिकअप में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही पिकअप में सवार सभी सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि घायलों में कसया निवासी चांदमति, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, सीमा, सत्येंद्र गौड़, बच्ची अराध्या, परिधि, महिला लक्ष्मी देवी, जोगेन्द्र, शकुंतला देवी, संदीप गौड़, पिकअप चालक राधेश्याम, छोटन, युवती साधना, संध्या, किशोर सागर, राज गुप्ता, बच्ची कृति, युवती पार्वती देवी, का समुचित इलाज कराया गया