रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। 30 जनवरी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक चलाया जाएगा। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान हेतु जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम सभी मऊ जनपद के लोग और जिला प्रशासन "विकसित भारत अभियान" के दौरान पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिए "आइये मिलकर जागरुकता फैलायें, भ्रान्तियों को दूर भगायें कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाय" की प्रतिज्ञा लेते है। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बलिदान देने वाले लोगों को याद किया। इस उपरांत जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी और समृद्धि में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनके लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, सीनियर ट्रेजरी ऑफिसर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।