रिपोर्ट : अंजलि राय
मऊ। ताजोपुर में सैनिक पब्लिक स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी द्वारा किया गया।
कालेज के प्रबंधक ब्रिगेडियर डाक्टर पी एन सिंह द्वारा सभी अतिथियों का साल और बुके भेंट कर स्वागत किया गया। ब्रिगेडियर साहब ने बताया कि मेरे यहां पहले से ही नर्सिंग कालेज, फार्मेसी कालेज, आईआईटी की शिक्षा दी जा रही है एवं हास्पिटल और लॉ कालेज का निर्माण चल रहा है। उन्होंने बताया के भवन निर्माण में मेरे सामने बहुत सी दिक्कतें आई। एक समय तो ऐसा आया जब मैं हताश और मायूस हो गया। ऐसे मेरे पास माननीय मुख्यमंत्री जी शरण में जाने का निर्णय लिया। माननीय योगी जी ने मेरी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया। उन्होंने बताया के मेरे स्कूल में गरीब बच्चों को कम खर्च में उच्च शिक्षा दी जाएगी तथा कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। बिग्रेडियर साहब ने बताया के हमारा मकसद धन अर्जित करना नहीं है, मैं उच्च कोटि की शिक्षा गांव देहात के छात्रों को कम खर्च में देकर उनको देश का सफल नागरिक बनाना चाहता हूं।
इस अवसर आईटीआई के छात्रों को टैबेलेट भी वितरित किए गए।
माननीय परिवहन मंत्री जी ने शिक्षा के क्षेत्र में पी एन सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और हर प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया। उन्होंने बताया के हम जैसे कई मंत्रीगण ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है के विश्व विद्यालय निर्माण में भूमि की उपलब्धता के मानक को कम करके नगरों में 10 एकड़ और ग्रामीण में 20 एकड़ किया जाए। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में सैनिक स्कूल ग्रुप विश्वविद्यालय बनेगा। मंत्री जी ने बताया के मऊ जनपद में 64 करोड़ रुपए बस अड्डों के निर्माण के लिए दिए गए है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिका के अध्यक्ष अरशद जमाल ने माननीय मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी से मांग की के मऊ के बस स्टेशन की जगह नगर के बीच में होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, इस बस अड्डे को भीड़ से बाहर निकलना आवश्यक है। वर्तमान बस अड्डे को सराए लखंसी थाने के आगे कही बनाया जाए और इस भूमि को नगर पालिका को स्थानांतरित कर दी जाए ताकि नगर पालिका उसे पार्किंग स्टैंड बना दे, जिससे शहर के जाम से निजात मिल सके। इसपर माननीय मंत्री जी ने कहा के चेयरमैन साहब की योजना बहुत बेहतर है, उन्होंने प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।
इस अवसर पर बलिया कृषि विश्विद्यालय के पूर्व उप कुलपति श्री हरिकेश सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।