कांग्रेस जनों ने नगर पालिका प्रशासन के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। आज शहर कांग्रेस कमेटी मऊ के नेतृत्व में मऊ नगर पालिका परिषद द्वारा नए स्व कर प्रणाली को लेकर मऊ शहर कांग्रेस जनों ने नगर पालिका प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया एवं अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विष्णू प्रकाश कुशवाहा ने कहा की नया स्व कर प्रणाली लागू करने से शहर वासियों पर अतिरिक भार पड़ेगा आज मऊ जनता महंगाई एवं बिजली विभाग के उत्पीड़न से जूझ रही है ऐसी स्थिति में गृह कर जल कर बढ़ाना जनता का शोषण है। शहर उपाध्यक्ष रमन पांडेय ने कहा की नगर पालिका के चेयरमैन मऊ शहर की जनता से किया वादा पूरा नहीं कर रहे हैं शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आए दिनों आम जनता के वाहनों का धड़ल्ले से चालान होता है शहर के नई बस्तियों में नाली और रास्ते नहीं हैं गंदगी अंबार है इस पर नगरपालिका परिषद का कोई ध्यान नहीं है ऊपर से टैक्स बढ़ाकर आम शहर वासियों का शोषण किया जा रहा है। शहर उपाध्यक्ष रफी अतहर अंसारी ने कहा की मऊ शहर में बुनकरों की तादात ज्यादा है बुनकर समाज बिजली विभाग के उत्पीड़न से परेशान है दूसरी तरफ नगरपालिका परिषद द्वारा टैक्स बढ़ाकर बुनकरों के साथ छल किया जा रहा है अगर नया स्व कर प्रणाली नगर पालिका परिषद द्वारा वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के ख़िलाफ़ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता पूजा राय जिला उपाध्यक्ष संजय यादव शहर उपाध्यक्ष रमन पांडेय रफी अतहर अंसारी वकील अहमद संजय चौहान रवि खण्डेलवाल सलमान जमशेद अनुज कन्नौजिया हफीजुर्रहमान खालिद सागर कलाम अजीजुर्रहमान सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजुद थे।