रिपोर्ट : बीके सिंह
खीरी। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक-28.04.25 को थाना मितौली खीरी की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी भेरु उर्फ भैरव पुत्र संतराम निवासी ग्राम कस्वा मितौली थाना मितौली जनपद खीरी उम्र करीब 30 वर्ष संबन्धित मु0न0-10370-22 सरकार बनाम भेरु धारा- 60(2)272 भादवि दिनांक पैशी- 04.06.2025 थाना मितौली को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.भेरु उर्फ भैरव पुत्र संतराम निवासी ग्राम कस्वा मितौली थाना मितौली जनपद खीरी
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 बलवीर सिंह थाना मितौली जनपद खीरी
2.का0 विपिन चौधरी थाना मितौली जनपद खीरी