रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ जिले के रानीपुर ब्लॉक के मिर्जापुर अल्लीपुर गांव में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। ग्रामीण वकील सिंह ने उच्चाधिकारियों को शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और तकनीकी सहायक ने बिना काम कराए ही लाखों रुपए का भुगतान निकाल लिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले की जांच का जिम्मा सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपा है। जांच टीम 29 अप्रैल को स्थलीय निरीक्षण करेगी। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है और योजनाओं को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है।
जांच टीम के गठन की खबर से ग्राम प्रधान समेत संबंधित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम पिछले कुछ वर्षों में हुए कार्यों की जांच करेगी। यह पता लगाया जाएगा कि कितने काम कागजों में दिखाए गए और वास्तव में कितने काम हुए।