बलिया में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में क्षमता वृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया
रिपोर्ट: प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में क्षमता वृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आयोजित की गई।
कार्यशाला में यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने किशोर न्याय अधिनियम-2015 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस कानून की धाराओं, परिणामों और दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के बाल संरक्षण अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में बाल कल्याण समिति, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।