योजनाओ का क्रियान्वयन ठीक ढंग से करने एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के दिए निर्देश
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कल राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना व मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना व मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के बारे में चर्चा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में राजकीय आईटीआई में आलोक प्रिय व्यवसायों की समीक्षा भी की एवं इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा इंडस्ट्री 4.0 के अनुसार नए ट्रेड को खोले जाने के प्रस्ताव पर चर्चा भी की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से करने एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य अरुण यादव राजकीय आईटीआई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे हैं।