रिपोर्ट : राम दुलारी पटेल
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर और शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीज शिवांशी सहित अन्य मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं। पंजीकरण कक्ष में जाकर उन्होंने रजिस्टर की जांच की तथा ओपीडी और डॉक्टरों की ड्यूटी रजिस्टर भी देखे। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों से बातचीत कर निर्देश दिया कि आने वाले सभी मरीजों की हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जाए।
औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण:
जिलाधिकारी ने औषधि भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया। दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और यह निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध रहें, ताकि मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मरीजों को अस्पताल से ही दवा दी जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव की संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में सुरक्षित प्रसव हेतु प्रेरित किया जाए।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव, एसडीएम हैदरगढ़ शम्स तबरेज खां, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव सिंह, सीएचसी अधीक्षक हैदरगढ़ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।