मुरली मनोहर पांडेय
जौनपुर। मऊ के घोसी लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद राजीव राय गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे में उनके हाथ और कंधे में चोट आई है। सांसद लखनऊ से मऊ जिला में एक बैठक में शामिल होने के लिए अपनी इंडेवर कार से जा रहे थे, तभी एक्सप्रेस-वे के 220 किलोमीटर चिह्न के पास उनकी कार का टायर फट गया।
सांसद ने बताया कि टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और करीब 400 मीटर तक घिसटती चली गई। आगे की सीट पर बैठे होने के कारण उनके कंधे और हाथ में चोट आई। हादसे के बाद सांसद दूसरी कार से मऊ स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने प्राथमिक उपचार कराया।
सांसद के घायल होने की खबर फैलते ही उनके कुशलक्षेम की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सपा नेताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।