रिपोर्ट : रामदुलारी पटेल
बाराबंकी. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर दिनांक 15.05.2025 से 17.05.2025 मई तक अनाधिकृत डग्गामार वाहनो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद की प्रवर्तन टीम द्वारा लखनऊ-बाराबंकी समेत विभिन्न मार्गो पर अभियान चलाया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला एंव यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की संयुक्त टीम ने निजी वाहन का कमर्शियल प्रयोग मिलने एंव बिना फिटनेस परमिट शर्तों का उल्लंघन मिलने पर पर 05 डग्गामार वाहनो को जब्त करते हुये थाना मोहम्मदपुर चौकी पर सीज किया। इसके अतिरिक्त 04 ओवरलोड वाहनो को भी बंद किया गया।