रिपोर्ट : रामदुलारी पटेल
बाराबंकी की साइबर क्राइम थाना टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए UPI व ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हुए दो साइबर ठगी मामलों में कुल 1,07,000/- रुपये की राशि पीड़ितों के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर सेल बाराबंकी को 1930 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
1. मोहम्मद सैफ पुत्र अमीरुल्ला हसन, निवासी सिद्धौर, थाना असंद्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके यूपीआई खाते से 1,00,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गई।
2. वहीं, सूरज कुमार पुत्र मैकू लाल, निवासी सुढियामऊ, थाना रामनगर ने गूगल से फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान 7,000/- रुपये की ठगी की सूचना दी।
इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल बाराबंकी ने त्वरित पत्राचार कर संबंधित बैंक व मर्चेंट खाते होल्ड करवा दिए। इसके बाद संपूर्ण 1.07 लाख रुपये की धनराशि पीड़ितों के खातों में सुरक्षित वापस करा दी गई।
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम —
निरीक्षक संजीव कुमार यादव, प्रभारी साइबर थाना
निरीक्षक विनय प्रकाश राय, प्रभारी साइबर सेल
उप निरीक्षक इफलाक अहमद खान, साइबर सेल
मुख्य आरक्षी नीरज यादव, साइबर थाना
आरक्षी राजन यादव, अभिषेक चपराणा, सुधाकर सिंह भदौरिया (साइबर सेल)
आरक्षी पंकज सिंह व अंकित कुमार, साइबर थाना बाराबंकी पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जनता से अपील है कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
