घटना से महज दो घंटे पहले माता-पिता से जल्द वापस आने की कही थी बात
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ: रानीपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के एक बगीचे में रविवार दोपहर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर कौलोरा निवासी 24 वर्षीय सुनील राजभर का शव आम के पेड़ पर लटकता मिला। घटना से महज दो घंटे पहले सुनील ने अपने माता-पिता से जल्द वापस आने की बात कहकर घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक सुनील राजभर पीओपी का कारीगर था और दिल्ली में रहता था। वह दस दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। सुनील के पिता सुभाष राजभर के अनुसार, सुनील रोज की तरह सुबह भोजन कर बाहर जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने इसे सामान्य समझकर कोई आपत्ति नहीं जताई। दोपहर करीब 1 बजे सेमरी गांव के पोखरे के पास बगीचे में कुछ लोगों ने सुनील का शव पेड़ पर लटकता देखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय और रानीपुर एसओ राजीव सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल की। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बताया कि सुनील की शादी नवंबर में होने वाली थी, जिसकी तैयारियों के लिए वह दिल्ली से लौटा था। घटना से सुनील के पिता सुभाष, मां बुचिया देवी, छोटा भाई और दो छोटी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।