मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान खुले मंच से भाषण के दौरान सपा के मधुबन विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष चंद्रकांत मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य के द्वारा देशभर की पत्रकारों पर अश्लील टिप्पणी की है जिसको लेकर मीडिया जगत में काफी आक्रोश है एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है इसके बाद काफी संख्या में आज दिनांक 2 मई 2025 को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की आज सुबह 11:00 पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले को संज्ञान लेने के लिए मांग की है आपको बता दें कि धरने के दौरान समाजवादी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे और जब चंद्रकांत मौर्य मीडिया कर्मियों पर अश्लील टिप्पणी कर रहा था तो कार्यकर्ताओं द्वारा तालियां बजाया जा रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ज्ञापन सौंपने के बाद लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी हम आपकी जानकारी के लिए बता दें लगभग 30 घंटे बीत चुके हैं समाजवादी पार्टी के द्वारा अब तक गालिबाज नेता पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है इस घटना को लेकर के पूरे मीडिया जगत में काफी उबाल है लेकिन अभी तक समाजवादी पार्टी के तरफ से इस पूरे प्रकरण पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।