रिपोर्ट : रामदुलारी पटेल
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में वैवाहिक विवादों के त्वरित निस्तारण हेतु महिला थाना एवं महिला परामर्श केंद्र द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 18 मई को चार पारिवारिक विवादों से जुड़े दंपतियों की काउंसलिंग की गई।
महिला थाना प्रभारी मुन्नी सिंह व बिंदु शुक्ला काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों की समस्याएं सुनी गईं और आपसी सहमति से समझौता कराया गया। सभी चार दंपतियों ने एक-दूसरे को भरोसा दिलाते हुए नवजीवन की शुरुआत करने का वादा किया और साथ रहने को सहमत हुए।
थाना प्रभारी व काउंसलर्स ने सभी दंपतियों को शुभकामनाएं देते हुए समझाया कि बीती बातों को भूलकर वे प्यार से जीवन व्यतीत करें। इसके साथ ही 15 दिन बाद पुनः मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए बुलाया गया है।
