रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ जिले में एक बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। कोपागंज से भीमपुरा बलिया बारात गई थी में लाइसेंसी बंदूक से हुई फायरिंग में लक्ष्मण कुमार और शिवम कुमार को गोली लग गई। पूरा मामला बीते 4 मई का है।
26 वर्षीय लक्ष्मण कुमार, जो फरहा लौकी रामपुर भीमपुरा बलिया का निवासी है, की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया है। पिपरौता गांव निवासी शिवम कुमार का इलाज मऊ के प्रकाश हॉस्पिटल में चल रहा है।
शिवम के भाई के अनुसार, यह घटना लड़के पक्ष की ओर से हुई। एक युवक से गलती से बंदूक चल गई, जिससे शिवम और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। कोपागंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।