मुरली मनोहर पांडेय
मधुबन। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बीते सोमवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान खुले मंच से भाषण के दौरान सपा के मधुबन विधानसभा अध्यक्ष चंद्रकांत मौर्य उर्फ अप्पू मौर्य के द्वारा देश भर के मीडिया कर्मियों पर अश्लील टिप्पणी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद काफी संख्या में पत्रकारों ने जिला मुख्यालय सहित मधुबन थाने पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। धरने के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे और जब चंद्रकांत मौर्य मीडिया कर्मियों पर अश्लील टिप्पणी कर रहा था तो सभी नेता तालियां बजा रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जगदीश सिंह, पवन कुमार पांडेय, श्याममनोहर सिंह, रत्निल पाण्डेय, धनंजय पाण्ड़ेय, राजकुमार सिंह आदि रहे।