कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। शहर कांग्रेस कमेटी मऊ के नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद मऊ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिशासी अधिकारी महोदय(ई ओ) को ज्ञापन सौंपा गया। एक मुहल्ले में काम पहले हो गया टेंडर बाद में हुआ जिसे समाचार पत्रों ने भी बहुत गहनता से छापा जिससे भ्रष्टाचार होने का मामला उजागर हुआ कांग्रेस जनों ने कहा की अगर नगर पालिक परिषद के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले पर उचित कार्यवाही नहीं करते हैं तो शहर कांग्रेस कमेटी मऊ आगे आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस अवसर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शलमान जमशेद पूर्व शहर अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा रफी अतहर अंसारी रमन पांडेय मनोज गिहार वकील अहमद हफीजुर्रहमान पहलवान खालिद सागर कलाम अंसारी अयाज सहित अन्य कांग्रेस जन मौजुद थे।