मुरली मनोहर पांडेय
बलिया। जिले के उभांव थाना क्षेत्र के गुलौरा मठिया गांव में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां पड़ोसी युवक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी सीयर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुलौरा मठिया गांव निवासी राजू राजभर शाम को अपने दरवाजे पर बैठकर लिट्टी बना रहे थे। इसी दौरान उनका पड़ोसी लाल मोहन राजभर वहां पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। राजू के विरोध करने पर लाल मोहन ने चाकू से उनके सीने पर चार वार किए और फरार हो गया। खून से लथपथ राजू अचेत होकर वहीं गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सीएचसी सीयर ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजू को भर्ती कर लिया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को हमले का कारण माना जा रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।