रिपोर्ट : रंजना तिवारी
भाटपार रानी देवरिया। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम द्वारा बनकटा ब्लॉक के बतरौली ग्राम स्थित मिठाई निर्माण इकाई पर छापेमारी की गई यह कार्रवाई शिकायतकर्ता के उपस्थिति में की गई।
वहीं निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में व्यापक गंदगी एवं अनेक खामियां मिलने पर। संबंधित प्रतिष्ठान को सुधार सूचना नोटिस जारी की गई। निरीक्षण के दौरान लगभग 35 किलोग्राम छेना मिठाई एवं लालमोहन को खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के चलते मौके पर ही नष्ट कराया गया।इसके अतिरिक्त, परिसर में रखी गई सैंडविच मिठाई तथा खोवा का विधिक नमूना संग्रहित कर परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। समस्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी भाटपार रानी घनश्याम वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।