रिपोर्ट : रंजना तिवारी
देवरिया । जिले के लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। आधार कार्ड बनाने के लिए डाकघरों में हो रही भीड़ को देखते हुए डाक विभाग विशेष अभियान चलाकर आगामी शुक्रवार को आधार कार्ड नामांकन व अपडेशन का कार्य करेगा।
यह एक दिवसीय अभियान देवरिया मंडल के अंतर्गत आने वाले दोनों प्रधान डाकघरों यथा प्रधान डाकघर देवरिया एवं प्रधान डाकघर पड़रौना में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तथा मण्डल के अन्य उप डाकघरों में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चलाया जायेगा जिसमे बरहज , भागलपुर, भटनी, फाजिलनगर, गौरा जयनगर, हाटा, हेतिमपुर, खुखुंदू, लार, मदनपुर, मझौली राज, नई बाज़ार, रामकोला, रामपुर, रुद्रपुर, तरकुलवा, सलेमपुर, उप डाकघर शामिल हैं। डाक अधीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि डाकघरों मे नया आधार निःशुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ईमेल) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आइरिस व फोटो) के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा।