मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर, 2025 को पेंशनर दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दोपहर 12:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद-मऊ से सम्बन्धित समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कोषागार मऊ से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु बैठक में प्रतिभाग कर सकते हैं।