रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। खीरी कस्बे में स्थित ऐतिहासिक श्री राधा-कृष्ण ठाकुर जी महाराज मंदिर की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा देर रात अवैध निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है। बैनामा पहले ही निरस्त हो चुका है, फिर भी कथित तौर पर लेखपाल और तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
स्थानीय लोगों और बजरंग दल के पदाधिकारियों का दावा है कि मंदिर ट्रस्ट की जमीन का बैनामा वर्षों पहले निरस्त किया जा चुका है, लेकिन कुछ प्रभावशाली भू-माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों से निर्माण करा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार लेखपाल और तहसील के कुछ कर्मचारी मौके पर मौजूद रहकर काम करवा रहे हैं। रात 2 बजे तक जेसीबी चलती रही, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बजरंग दल के आचार्य संजय मिश्रा ने रविवार को जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर तत्काल अवैध निर्माण रुकवाने, भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और दोषी राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक निर्माण नहीं रुका तो स्थानीय लोग और हिन्दू संगठन मिलकर जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे।
जिलाधिकारी को दी गई सूचना के बावजूद रात में काम नहीं रुका, जिससे क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया तो मामला और बड़ा रूप ले सकता है।

