रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया में फरार चल रहे वांछित अपराधी सुरेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा किया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना सुखपुरा पर पंजीकृत मुकदमें में फरार आरोपी सुरेश सिंह उर्फ धन जी कुंवर पुत्र इंद्रदेव सिंह निवासी कस्बा सहतवार थाना सहतवार बलिया की गिरफ्तारी के लिए पहले पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषणा किया था। जिसे कुछ दिनों बाद डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्णा ने 50 हजार रुपए कर दिया। जिसे एडीजी जोन वाराणसी द्वारा इनामी राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है।प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा की आख्या के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी नगर की संस्तुति पर एडीजी जोन ने फरार अभियुक्त पर इनाम घोषणा की कार्रवाई की है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से संबंधित परिणाम जनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुए, उन्हें उपरोक्त पुरस्कार की राशि प्रदान की जाएगा।