मुरली मनोहर पांडेय
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के उभाव थाना अंतर्गत बहुताचक उपाध्याय पुर गांव निवासी सोनी पत्नी पंकज कुमार ने उभाव थाने में तहरीर देकर के यह आरोप लगाया है कि दबंगों द्वारा मारपीट करने पर उसका दो महीने का गर्भ खराब हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव के ही रंजीत व गुलशन, प्रियंका, मिकी, मुन्नी देवी घर में घुस गई, हमें व ननद से दुष्कर्म की धमकी दी और मारपीट करने लगे, जिससे हमारे दो महीने का गर्भ खराब हो गया। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने कहा कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।