जो जर्रा यहां से उठता है वह नैय्यर आजम होता है
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। मऊ शहर का भूगोल छोटा हो सकता है लेकिन सपनों का खाका अगर बड़ा हो तो दुनिया की दूरी कदमों से नापी जा सकती है पावर आफ पर्सनैलिटी के अपने एपिसोड में एम न्यूज़ 24 ऐसे युवाओं की हौसलाफजाई करता है जिन्होंने अपने संघर्ष और परिश्रम के बल पर समाज से लेकर तिजारत तक में अपना मुकाम बनाया है पूर्वी उत्तर प्रदेश का शहर मऊ मुल्क और मुल्क के बाहर कोई ऐसी पहचान नहीं रखना जिसे कहा जा सके कि यहां से पर्सनैलिटी जगत निकली कोई धारा आगे चलकर दरिया में तब्दील हो जाएगी आज आपको मिला रहे हैं शहर के एक ऐसे ही शख्स से जिन्होंने महाराष्ट्र से डिप्लोमा की पढ़ाई करने के बाद देश और विदेश के बड़ी नौकरियों को टाटा करते हुए मऊ शहर में रहते हुए अपने पारिवारिक पहचान को राष्ट्रीय पहचान देने का मन बना लिया वहीं से बुनियाद पड़ी विकास की गाथा लिख अपने गांव में वह हर शुभ सुविधा चाहते थे जो दूसरे बड़े और विकसित शहरों में होता है कहते हैं कि हीरे की पहचान हमेशा जौहरी को होती है लेकिन जौहरि जब हीरे को हार गले में डालने की जिद पाल ले तो उम्मीदें बड़ी हो जाती हैं शहर के ऐसे ही एक युवा व्यक्तित्व आनंद कुमार मल उर्फ सन्नी मल ग्राम सभा के विकास की बुनियाद रखी इस युवा प्रधान ने जिला नहीं शहर नहीं बल्कि देश के फलक पर पहचान बनाई अब आपको बताते हैं पहचान के ब्रांड में तब्दील होने के पीछे जरूर कोई न कोई सोच और विचारधारा काम करती है वह विचारधारा है जो आपको मंजिल तक पहुंचा सकती है सन्नी मल का जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के फतेहपुर मंडराव विकासखंड के लखनौर ग्राम सभा में 7 जुलाई 1994 को हुआ आपके पिता स्वर्गीय अवधेश मल एवं माता श्रीमती मीरा देवी के आंगन में एक किलकारी गूंजी माता-पिता ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि हमारा बेटा बड़ा होकर कम उम्र में सबसे पहले अपने ग्राम सभा में विकास का गाथा लिखेगा महाराष्ट्र से डिप्लोमा की डिग्री धारण करने के बाद आनंद कुमार मल उर्फ सन्नी मल देश और प्रदेश की बड़ी-बड़ी नौकरियों को छोड़कर के अपने ग्राम सभा में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया निर्णय भी यह सही था ग्रामीणों ने शनि मल को ऐतिहासिक मतों से जीते भी दर्ज कराई ग्रामीणों ने अपना काम कर दिया लेकिन आनंद कुमार मल उर्फ सन्नी मल रातों दिन एक कर अपने ग्राम सभा लखनऊ को भारत के पटल पर सबसे विकसित गांव के रूप में देखने का काम भी किया सबसे पहले आवागमन के लिए सीसी रोड, खड़ंजा ,सुलभ शौचालय , सार्वजनिक शौचालय, पंचायत भवन, हर रस्ते को मुख्य मार्ग और संपर्क मार्ग से जोड़ने का काम किया विकास खंड फतेहपुर मंडराव में जहां उनकी सराहना होने लगी वहीं भारत सरकार ने भी उनको हाल ही में त्रिपुरा भेज कर सम्मानित करने का काम किया प्रधानमंत्री का सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत सबसे स्वच्छ और सबसे सुंदर गांव के रूप में लखनैर गांव सभा स्थापित हुआ हाल ही में नेशनल कवरेज अखबार में सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें सन्नी मल को यशस्वी श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
जल निकासी के क्षेत्र में भी खूब काम हुआ सबसे मजेदार बात तो यह है कि उस ग्राम सभा में मुक्ति धाम बनवाने के लिए जमीन नहीं था तो सन्नी मल ने अपने मां के नाम से जमीन खरीदा और मुक्तिधाम यानी शैदाह गृह बनवाने का काम एम न्यूज़ 24 ने जब जीरो ग्राउंड से लखनऊ ग्राम सभा का तप तीस करना शुरू किया तो पहली बार यह देखने को मिला कि ग्राम सभा की प्रधान सन्नी मल ने लोगों से पूछा कि अब और कौन सा कार्य बाकी रह गया है जिसे पूरा करना है शेष दूसरे ग्राम सभा में देखा जाता है कि ग्रामीण प्रधान जी लोगों से कहते हैं कि यह कार्य कर दीजिए पावर ऑफ पर्सनालिटी में आज इतना ही धन्यवाद।