आया था गोवंश को उठाने, बच्चे की माैत का भी है आरोपी
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में छुटटा पशुओं को पकड़कर उनकी तस्करी करने वाले 50 हजार के इनामिया पशु तस्कर को रानीपुर पुलिस ने रविवार को भैसही पुलिया चकिया के पास से गिरफ्तार किया। जिस समय तस्कर पकड़ा गया उस समय भी वह पशुओं की तस्करी करने की नीयत से छुट्टा पशुओं को चिह्नित करने की कोशिश में जुटा था। सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि एसपी इलामारन जी के निर्देश पर इन दिनों वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार का पुरस्कार घोषित पशु तस्कर रानीपुर थाना क्षेत्र में तस्करी की नीयत से आया हुआ है। सूचना पर अर्लट पुलिस टीम ने भैसही पुलिया चकिया के पास जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के मटियरा बघरवारा निवासी पिंटू उर्फ मेराज अंसारी उर्फ सोनू (31) को पकड़ा। पकड़ा गया आरोपी छुट्टा गोवंशी पशुओं की तलाश करता हुआ अपराध करने की नियत से आया हुआ था।
पकड़ा गया पशु तस्कर ने बताया कि बीते 31 जुलाई को वह पिकप में छुट्टा पशुओं को लेकर बिहार तस्करी करने जा रहे थे। लेकिन रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गलत लेन पर चलने के चलते सामने से आ रही कार से पिकप की भिड़त हो गई थी। हादसे में उस समय कार में सवार एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए थे। जहां चार माह के बच्चे की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी पिकप चालक वाहन छोड़कर घायल अवस्था में फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकप से सात गोवंश बरामद किया था।




