अन्य प्रान्त में छिपकर बैठा था दोस्त का हत्यारा; मऊ में हुई थी वारदात
मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। यूपी एसटीएफ और मऊ जिले की कोपागंज थाना की पुलिस ने संयुक्त रुप से दबिश देकर 50 हजार के फरार इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
फरार इनामिया अपराधी बिहार के कटिहार थाना के लरकनिया क्षेत्र में छिपा हुआ था। थानाध्यक्ष कोपागंज नवल किशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार इनामिया अपराधी के ऊपर जिले में हत्या समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। वह काफी दिनों से पुलिस टीम को चकमा देकर फरार चल रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मठिया टोला निवासी एवं गैंगरस्टर एक्ट में फरार 50 हजार के इनामिया अपराधी रतन कुमार सोनकर काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस टीम को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
इस बीच शुक्रवार की देर शाम को कोपागंज और एसटीएम टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना कोपागंज में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में फरार 50 हजार का इनामिया अभियुक्त रतन कुमार सोनकर बिहार के लरकनिया टोला नगर कटिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आया हुआ है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना कोपागंज और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश देकर बिहार के लरकनिया टोला नगर कटिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसे कोपागंज थाने लाई है।