मुरली मनोहर पांडेय
मऊः विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में विविध आयोजन किया गया है। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि बाधाओं को तोड़ना, अंतरालों को पाटना इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम है। इसी ध्येय के साथ गुरुवार सुबह नौ बजे से हास्पिटल परिसर से आजमगढ़ मोड़, रोडवेज, निजामुद्दीनपुरा, ब्रह्मस्थान होते गाजीपुर तिराहा तक जन जागरुकता पदयात्रा का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत गाजीपुर तिराहा पर पुलिस चौकी के पास दस बजे से मधुमेह स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। इसमें मधुमेह स्वास्थ्य मेला में एचबी, आरबीएस, बीएमडी, बीपी, शुगर, रिस्पेरेट्री, लिपिड प्रोफाइल व आंख की निःशुल्क जांच की जाएगी। मधुमेह से संबंधित जांच एवं उपचार किया जाएगा।