मऊ। नमस्कार फाउंडेशन द्वारा मऊ के आदि शक्ति कालेज में "फेक न्यूज और डिजीटल मीडिया साक्षरता" विषयक परिचर्चा व संवाद का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के शिक्षक ने कहा कि मौजूदा समय की सबसे ज्वलंत विषय फेक न्यूज को रोकने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय यही है कि "फेक न्यूज ना देखें, फेक न्यूज ना सुने और फेक न्यूज ना साझा करें" और नमस्कार फाउंडेशन का इस दिशा में इस मुहिम के तहत इस महाविद्यालय में संवाद होना निश्चित रूप से गौरव व हर्ष का विषय हैं।पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय यात्रा के संयोजक सुरज गुप्ता ने कहा कि नमस्कार फाउंडेशन का यह मुहिम फेक न्यूज से समाज में हो रहें दुष्प्रभावों के प्रति आम जन को जागरूक करने और वैमनस्य-घृणा फैलाने वाले के प्रति सामूहिक रूप से बहिष्कार करने के दिशा में ना सिर्फ सहायक होगा बल्कि फेक न्यूज को जड़ से खत्म करने के दिशा में एक मुहिम की शुरुआत होगा।इस दौरान ओमकार सिंह सत्यम,सौरभ त्रिपाठी सहित आदि विद्यार्थी उपस्थित रहें। ज्ञात हो की इस यात्रा निमित्त 30 नवंबर तक 19 जिलों की यात्रा किया जाना हैं।