निमंत्रण से लौटते समय झपकी आने से हुआ हादसा
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अतरारी चुंगी के पास मंगलवार की बीती रात कार चालक को अचानक झपकी आने से कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। घटना में कार में सवार पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला मठिया निवासी शिव शंकर गुप्ता (45) समेत चार लोग कार में सवार होकर करहा निमंत्रण में शामिल होने गए थे। वापस घर जाते समय रात लगभग 11 बजे मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अतरारी चुंगी और तमसा नदी पुल के बीच में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार चला रहे शिव शंकर गुप्ता के साथ उसका बेटा शिवा गुप्ता (17) व दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने पिता-पुत्र की गंभीर हालात देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
