मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। झारखंड न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त जिला जज एवं ग्राम-कमलसागर, तहसील- मधुबन, जनपद- मऊ के मूल निवासी अरुण कुमार चतुवेर्दी की सुपुत्री सुश्री सुमेधा चतुवेर्दी ने अपने दृढनिश्चय व कठिन परिश्रम से 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित की है। सुश्री सुमेधा यूजीसी-नेट प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 में चयनित अभ्यर्थी भी हैं और वर्तमान में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया से कानून के क्षेत्र में पी.एच.डी की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से एल.एल.एम और हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर से एल.एल.बी की पढ़ाई पूरी की है। उल्लेखनीय है कि सुश्री सुमेधा के दादा जी ने सन् 1930 में लाहौर विश्वविद्यालय से संस्कृत-आॅनर्स की डिग्री हासिल की थी तथा दोहरीघाट स्थित समाजसेवी संस्था गुरुकुल के संस्थापन व उत्थान में उनकी महती भूमिका थी।