मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन किये जाने एवं छात्र/छात्राओं द्वारा फाईनल सब्मिट किये गये आवेदनों के सापेक्ष शिक्षण संस्थाओं के स्तर से आवेदनों का शतप्रतिशत निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये है।
एन०आई०सी० लखनऊ से दिनांक 25 नवम्बर 2024 की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक छात्रों के दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत कुल 1684 छात्र/छात्राओं द्वारा फार्म एण्टर किये गये है, जिसमें 1884 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फाईनली सब्मिट किया गया है, उक्त आवेदनो में से मात्र 575 आवेदनो को ही शिक्षण संस्थानो द्वारा आनलाइन रिसीव किया गया है, तथा 1109 आवेदन संस्था द्वारा रिसीव किये जाने हेतु लम्बित है। उक्त आनलाइन रिसीव किये गये आवेदनों में से 482 आवेदन शिक्षण संस्थाओ द्वारा वेरीफाई किये गये है तथा 93 आवेदन वेरिफाई किये जाने हेतु लम्बित है इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किये गये उक्त 482 में से मात्र 124 आवेदनो को अग्रसारित किया गया है तथा 358 आवेदन लम्बित प्रदर्शित हो रहें है।
इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत एन०आई०सी० लखनऊ से दिनांक 25 नवम्बर 2024 की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक छात्रों के कुल 2575 छात्र/छात्राओं द्वारा फार्म एण्टर किये गये है, जिसमें 2575 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फाईनली सब्मिट किया गया है, उक्त आवेदनो में से मात्र 709 आवेदनो को ही शिक्षण संस्थानो द्वारा आनलाइन रिसीव किया गया है, तथा 1866 आवेदन संस्था द्वारा रिसीव किये जाने हेतु लम्बित है। उक्त आनलाइन रिसीव किये गये आवेदनो में से 271 आवेदन शिक्षण संस्थाओ द्वारा वेरीफाई किये गये है तथा 438 आवेदन वेरिफाई किये जाने हेतु लम्बित है इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किये गये उक्त 271 में से मात्र 99 आवेदनों को अग्रसारित किया गया है तथा 172 आवेदन लम्बित प्रदर्शित हो रहे है।
उक्त के अतिरिक्त पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत एन०आई०सी० लखनऊ से दिनांक 28 नवम्बर 2024 की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक छात्रों के कुल 2571 छात्र/छात्राओं द्वारा फार्म एण्टर किये गये है, जिसमें 1767 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फाईनली सब्मिट किया गया है, उक्त आवेदनो में से मात्र 1196 आवेदनो को ही शिक्षण संस्थानो द्वारा आनलाइन रिसीव किया गया है, तथा 571 आवेदन संस्था द्वारा रिसीव किये जाने हेतु लम्बित है। उक्त आनलाइन रिसीव किये गये आवेदनों में से 1092 आवेदन शिक्षण संस्थाओ द्वारा देरीफाई किये गये है तथा 104 आवेदन वेरिफाई किये जाने हेतु लम्बित है इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किये गये उक्त 1092 में से मात्र 931
आवेदनो को अग्रसारित एवं 15 आवेदनो को निरस्त किया गया है तथा 146 आवेदन लम्बित प्रदर्शित हो रहे है। उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्बन्धित छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये फाईनल सब्मिट आवेदनो को बहुत कम संख्या में आनलाइन रिसीव किया गया है जिस कारण संस्था द्वारा अग्रेत्तर क्रमबद्ध कार्यवाही में भी कम संख्या में आवेदन अग्रसारित किये गये है तथा योजना की प्रगति अत्यन्त न्यून प्रदर्शित हो रहीं है।
उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर स्तर की शिक्षण संस्थाएं पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अधिक से अधिक छात्र/छात्राओ द्वारा आवेदन किये जाने एवं छात्र/छात्राओ द्वारा फाईनल सब्मिट किये गये आवेदनों के सापेक्ष शिक्षण संस्थाओ के स्तर से आवेदनों का शतप्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे छात्रवृत्ति योजना की प्रगति मे सुधार के साथ-साथ माह नवम्बर से सी०एम० दर्पण डैशबोर्ड पर विभाग को राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजनाओं में उच्च रैंक प्राप्त हो सकें।