25 नवंबर को सामूहिक विवाह योजना के तहत होनी थी शादी
मुरली मनोहर पांडेय
सीतापुर। उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर महमूदाबाद के भिटौरा गांव में शादी से 5 दिन पहले एक ही फंदे से प्रेमी जुगल लटके मिले। प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार भिटौरा गांव में प्रेमी जोड़े संदिग्ध हालत में प्रेमिका के घर में ही फंदे से लटकते मिले। आपको बता दें दोनों की शादी 25 नवंबर को सामूहिक विवाह योजना के तहत होनी थी प्रेमी के चाचा ने प्रेमिका के जीजा व अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बिटोरा गांव निवासी रुचि उम्र 18 वर्ष की शादी मोहल्ला बरगदिया निवासी मानसिंह 22 के साथ होनी थी पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था बीते रात को घर में कुछ कार्यक्रम था। बुधवार के दिन रात मान सिंह बिना किसी को बताएं रुचि से मिलने पहुंच गए। बृहस्पतिवार सुबह करीब 5 बजे रुचि की मां ने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद मिला। दीवाल में बने हॉल से दरवाजे की कुंडी खोली तो देखा की छत के कुंडी से दोनों साड़ी के बने फंदे से लटक रहे हैं। सूचना पुलिस को दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, इंस्पेक्टर अनिल सिंह के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उधर मानसिंह के चाचा मनसा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि रुचि का जीजा शादी से नाराज था उसने मान सिंह को भी जान से मारने की धमकी दी थी मान सिंह को उसी ने घर बुलाकर हत्या कर दी। मान सिंह के परिजनों के मुताबिक बुधवार देर रात रुचि ने उसे फोन कर घर बुलाया कहा था कि जल्दी आओ वरना पिता मार देंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह दक्षिणी ने कहा कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं, जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
