कृषि उपनिदेशक में जनपद के किसानों से किसान दिवस के आयोजन में प्रतिभाग करने की अपील की
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। कृषि उपनिदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महीने के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोजन कम्युनिटी हाल नगर पालिका परिषद में कल किया जाएगा।
किसान दिवस की बैठक में कृषकों को कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तथा कृषकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
उक्त के क्रम में "माह नवम्बर 2024 का "किसान दिवस" दिनांक 20 नवम्बर 2024 दिन बुधवार को नगर पालिका कम्यूनिटी हाल निकट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपरान्ह 12.00 बजे से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित होगी।"
अतः दिनांक 20 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाले किसान दिवस में स-समय भाग लेने का कष्ट करें, साथ ही कृषक प्रतिनिधियों एवं कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित करायें ताकि उनकों संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। उन्होंने जनपद के किसानों से अधिक से अधिक संख्या में इस किसान दिवस के आयोजन में भाग लेने की अपील भी की।