रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी 20 दिसंबर। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील गोला गोकर्णनाथ के सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने एक ओर जहां फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं, वहीं दूसरी ओर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। जनसुनवाई के दौरान डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से तुरंत समाधान करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस समाधान दिवस में कुल 61 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 35, पुलिस विभाग की 05, आपूर्ति विभाग की 06, विकास विभाग की 04, विद्युत और नगर निकाय की 02-02, बैंक, परिवहन और समाज कल्याण की 01-01 और अन्य की 04 शिकायतें शामिल रहीं।
===========
*समाधान दिवस पर मुस्कुराए चेहरे : लाभार्थियों को मिली योजनाओं की सौगात*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंच से स्वयं लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सौंपा। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित लाभार्थी अनंतराम, गोमती देवी, नीलम देवी, देवसुती, रामनिवास को स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान की गई।
