एक वर्ष पुराने इस मामले में गवाही के लिए पेश नहीं होने पर कोर्ट ने दिया सख्त आदेश
मुरली मनोहर पांडेय
बलिया। दुष्कर्म के मामले में गवाही के लिए पेश नहीं होने पर मऊ जिले के रानीपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह को विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो कोर्ट संख्या (8) प्रथमकांत की अदालत ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश मऊ के एसपी को दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ऐसा नहीं करने पर एसपी मऊ कोर्ट में स्वयं पेश होकर कारण बताएं कि क्यों अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है।
बता दें कि करीब एक वर्ष पूर्व जब राजीव सिंह शहर कोतवाली के प्रभारी थे, उसी वक्त एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला हुआ था। इसमें कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था, इसमें राजीव सिंह विवेचक थे। मामले की पत्रावली स्टेट बनाम मनीष पांडे का हाइकोर्ट के आदेश पर एक्शन प्लान के तहत शीघ्र निपटारा किया जाना है, लेकिन मामले के विवेचक राजीव सिंह कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हो रहे। इससे न्यायिक कार्यों के संचालन में व्यवधान पैदा हो रहा है।
