रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी। एलआरपी चौकी प्रभारी का एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है। चौकी प्रभारी एलआरपी पशुपति नाथ तिवारी बीती रात नाइट अफसर थे। चौकी क्षेत्र के गांव मथना में दविश देकर बिना महिला सिपाही के सभी मर्द पुलिस ने एक महिला सहित उसके भाई को उठा लाई किस नियम के तहत। दरोगा पशुपति नाथ तिवारी लगातार लखीमपुर खीरी पुलिस की छवि को कर रहा शर्मशार। लेकिन आज तो हद पार कर दी जब एक पक्ष से मिलकर दूसरे पक्ष के लड़के की हत्या करवा दी चौकी प्रभारी एल आर पी पशुपति नाथ तिवारी ने मृतक लड़के की मां ने आप बीती रो रो कर मीडिया के सामने खोले राज। इसी मामले में मृतक के चचेरे भाई को पैसा लेने के लिए तीन दिनों से बुला रहा था चौकी प्रभारी। चौकी प्रभारी एलआरपी पशुपति नाथ तिवारी रात को दबिश के दौरान महिलाओं से की अभद्रता और की मारपीट दरोगा की लापरवाही से चली गई एक लड़के की जान। अब क्या होगी चौकी प्रभारी एलआरपी पशुपति नाथ तिवारी पर कार्यवाही: इससे पहले घूसखोरी, लापरवाही, लोगो से अभद्रता की हो गई हद पार लेकिन नहीं हो रही कोई कार्यवाही आखिर क्या विभाग में कोई ईमानदार मेहनती साफ सुथरी छवि का नहीं है कोई दरोगा पुलिस अधीक्षक खीरी की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान लखीमपुर खीरी पुलिस अपराध, अपराधियों से डर कर कर रही काम इसीलिए जिले में लगातार कानून व्यवस्था हो रही खत्म। लखीमपुर खीरी पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में।