रिपोर्ट: प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के कबीराबाद में दो घरों में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यह चोरी उस समय हुई जब दोनों परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए हुए थे। चोरों ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए दोनों घरों में घुसकर कीमती सामान चुरा लिया। इन दोनों घरों के बीच की दूरी मात्र 100 मीटर है और चोरी की कुल रकम लगभग 21 लाख रुपये आंकी जा रही है, जिसमें सोने-चांदी के गहने और नकदी शामिल हैं।
पहले घर की मालकिन, रोजीना बानो के भाई इसरार अहमद ने बताया कि उनके घर से लगभग 9 से 10 लाख रुपये की चोरी हुई है। इसरार ने कहा कि शादी के अवसर पर रोजीना बानो का पूरा परिवार रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने के लिए गया था। जब शादी के बाद रोजीना बानो अपने घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और तुरंत ही अंदाजा लगा लिया कि घर में चोरी हो गई है। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
दूसरे घर में भी हुई चोरी दूसरे घर के मालिक ने बताया कि उनके घर से भी लगभग 10 से 12 लाख रुपये की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा था, लेकिन चोरों ने सावधानी बरतते हुए कैमरे का रुख घुमा दिया, ताकि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बावजूद, कुछ फुटेज में चोरों की हलचल कैद हो गई है, और पुलिस उसी के आधार पर जांच कर रही है।
इन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर ठंड के मौसम में चोरों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए लोग काफी चिंतित हैं। अब सभी की नजरें पुलिस पर टिकी हैं कि वह जल्द ही चोरों का पर्दाफाश करेगी या नहीं।
सीओ डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।