मुरली मनोहर पाण्डेय
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर पेट्रोल पम्प के पास चाय दुकान पर गुरुवार की रात पौने बारह बजे के आसपास एक युवक को मनबढ़ युवकों ने गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल बक्सर (बिहार) के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया है। नरही थाना क्षेत्र के बघौना कलां निवासी शिवम राय पुत्र केदार राय अपने मित्र प्रदीप यादव पुत्र गुप्तेश्वर यादव व काशी यादव पुत्र रामेश्वर यादव (निवासी गोविन्दपुर, नरही) के साथ भारत प्रेट्रोल पम्प गोविन्दपुर पर चाय पी रहा था। आरोप कि तभी पहुंचे संजीव राय (निवासी सोहांव) व शिवम ठाकुर (निवासी बक्सर) ने गाली देते हुए शिवम को गोली मार दी।