रिपोर्ट: प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ जनपद मधुबन थाना अंतर्गत प्राप्त सूत्रों के हवाले से खबर है कि छीनैती की घटना निकली फर्जी विवाद का था मामला मामला नांदुर सिपाही इब्राहिम्माबाद नहर मार्ग पर सुदामा चट्टी के पास बीते 27 नवंबर को गाड़ी रोकने को लेकर हुए विवाद छीनैती का रूप देकर मुकदमा दर्ज करने का मामले को पुलिस ने जांच में खारिज कर दिया है साथ ही छिनैती की धारा का लोप कर आरोपियों की विधि कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।क्षेत्र के रसूलपुर गौतम निवासी अमरेश यादव और राम सजीवन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते 27 नवंबर की देर शाम को वह बोलेरो से दुकान का तगादा करके घर लौट रहे थे सुदामा चट्टी के पास कुछ लोगों ने उनको मारपीट कर घायल करने के साथी उनके पास से 850 की छीनैती किया और फरार हो गए इस मामले में अमरेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जब जांच किया तो पता चला कि विपक्षी लिफ्ट लेने के लिए अमरेश की बोलेरो को रोके थे इसी चक्कर में अमरेश यादव और विपक्षियों का आपस में विवाद हो गया था और मारपीट कर लिए थे
मधुबन थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि अमरेश यादव का कुछ लोगों से बोलेरो में लिफ्ट लेने को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी घटना के समय पीआरबी टीम और ग्रामीण भी थे ऐसे में छीनैती की धारा का लोक करते हुए दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है