रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
रानीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव निवासी विजय शंकर दुबे (52) के यहां तिलक समारोह था। इसको लेकर घर के लड़के विकास दुबे (22), विशाल दुबे (17), महेंद्र दुबे (46) गांव के टेंट हाउस में समान लेने गए थे। शराब के नशे में धुत होकर तीन-चार लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। देखते ही देखते लाठी डंडे से मारपीट कर चारों लोग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को थाने लेकर ले गई। तहरीर लेकर सभी घायलों का मेडिकल मुआयना कराया गया।