रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें कि ग्राम सिंगाबपुर तहसील धौरहरा का जैमिनी,मामला सामने आया है जिसमें गाटा संख्या 706। 708 एवं 6 7 4 की संक्रमण भूमिधरजमीन पर मुकदमा चल रहा था और प्रार्थी के पक्ष में सभी गाटा संख्या पर एसडीएम न्यायालय द्वारा 21 ,09,२०२४ मैं आदेश हुआ है जी आदेश को लेकर प्रार्थी दर-दर भटक रहा है और प्रार्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है और विपक्षीगढ़ प्राची के खेत में खड़े गाना को कटवा रहा है और ईशा नगर थाने पर पुलिस द्वारा न्यायालय का आदेश नहीं किया जा रहा है जिससे प्रार्थी आत्महत्या करने को मजबूर है।