मुरली मनोहर पांडेय
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रोरावर इलाके में खेरेश्वर चौराहा स्थित होटल द रॉयल रेस्पाइट में एक शिक्षक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह से होटल में ठहरे इस प्रेमी जोड़े की आत्महत्या की खबर शाम को एक दोस्त के पहुंचने पर सामने आई। पुलिस जांच में प्रेम संबंधों में परिवारों की बंदिश को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।
पुलिस को सोमवार शाम 6 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि होटल में एक प्रेमी जोड़े के शव पड़े हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान 24 वर्षीय चंद्रभान, निवासी ज्वालाजीपुरम, बन्नादेवी और 14 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा, बन्नादेवी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी के रूप में की। सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार, किशोरी जिस स्कूल में पढ़ती थी, चंद्रभान वहां शिक्षक था और अपने घर पर कोचिंग भी चलाता था। किशोरी वहां पढ़ने जाती थी, जहां दोनों में प्रेम संबंध बन गए। तीन महीने पहले परिवारों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने किशोरी की कोचिंग बंद करा दी और दोनों पर बंदिशें लगा दीं।
जांच में पता चला कि सोमवार सुबह किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन चंद्रभान उसे स्कूल से होटल ले गया। दोनों सुबह 8:40 बजे से होटल के कमरा नंबर 204 में ठहरे थे। कमरे से जहर के खाली पाउच मिले, जिससे साफ है कि दोनों ने आत्महत्या का इरादा पहले से बना लिया था।
चंद्रभान ने दिल्ली में रहने वाले अपने एक दोस्त को फोन कर बताया था कि वह अपनी प्रेमिका के साथ होटल में है और दोनों बहुत परेशान हैं। उन्होंने कुछ भी कर सकने की बात कही। घबराए दोस्त ने अलीगढ़ में अपने एक साथी को होटल भेजा, जिसने कमरे में दोनों के शव देखे।
एएसपी-सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग के कारण आत्महत्या की बात सामने आई है। दोनों ने जहर खाया था। पुलिस अन्य तथ्यों की जांच कर रही है।