कर्मचारियों के समस्त बकायों का भुगतान करने के लिए पालिकाध्यक्ष ने दिया निर्देश
समर्पण भाव से कार्य करने वाले लोग पीछे वालों के लिये बनते हैं प्रेरक-अरशद जमाल
रिपोर्ट : राहुल पांडेय
मऊनाथ भंजन। पालिका में एक साथ दो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये। उनके रिटायर होने पर पालिका के बैठक कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल व अधिकारियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मानित करते हुये विदाई दी गयी। पालिका के सभी कर्मियों ने भी उन्हें माला पहना कर उनके प्रति अपने स्नेह का प्रदर्शन दिया।
पालिका के अधिष्ठान लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर पालिका में टैक्स विभाग में कार्यरत् कर्मचारी मुहम्मद फैसल आज 31 जनवरी 2025 को लगभग 40 वर्षाें की सेवा के उपरान्त सेवानिवृत्त हो हुये। उन्होंने 19.03.1985 को पालिका में दफ्तरी का पदभार ग्रहण किया था। तहबाजारी में मोहर्रिर पद पर पदोन्नति के उपरान्त आज अपना सेवाकाल पूरा किया है।
इसी प्रकार मोहम्मद हारून 31.01.2025 को सेवानिवृत्त हुये। उन्होंने 14.10.1983 को पालिका में स्वीपर का पद ग्रहण कर लगभग 41 वर्ष की सेवा देते हुये आज अपना सेवाकाल पूरा किया है।
अपने विदाई समारोह में मोहम्मद हारून ने अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि वे लग भग 17 वर्षाें तक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में भी अटैच रहे। इस दौरान उन्हें 14 जिलाधिकारियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। बताया कि उन्होंने पालिका के कार्य को अपने घर का काम समझ कर निष्ठा पूर्वक किया है। श्री हारून ने पालिका कर्मियों विशेषकर कम्प्यूटर विभाग के सहकर्मियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार मोहम्मद फैसल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में पालिका के भूमि के संरक्षण के लिये सभी कागजात इकट्ठा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मैने मेरे संज्ञान में आने वाली पालिका की भूमि को हर प्रकार से संरक्षित करने के लिये सम्बन्धि अधिकारियों के सम्पर्क में अपनी सेवायें दीं। राजस्व की भी बढ़ोत्री की गयी।
श्री फैसल ने बताया के पिछले कई कार्यकाल में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के साथ काम करने का अवसर मिला। इनके नेतृत्व में कई अनुभवों के साथ पूरा पूरा संरक्षण एवं सहयोग मिला है। पालिकाध्यक्ष जी उसूलों के बहुत पाबंद है। सरकारी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर हरदम जागरूक रहते है। काम सीखने का मुझे अवसर मिला। आप सभी के स्नेह का अनुभव मेरे लिये विशेष रहा। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने दोनों कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हर प्रकार के बकायों को शीघ्र अदा करने का निर्देश देते हुये कहा कि मैं चाहता हूँ कि कर्मचारी जब रिटायर हों तो उसी दिन उनके सभी बकाये की धनराशि चेक के रूप में उनके हवाले कर दी जाये।
उन्होंने कहा कि मुहम्मद फैसल ने अपने 40 वर्षीय कार्यकाल में स्वच्छ छवि एवं जिम्मेदारी से काम किया है। मुहम्मद फैसल काम करने में लीन रहते थे। इनके पास पालिका की जमीनों की सुरक्षा एवं खोज का दिायित्व था। अपना दायित्वों निर्वहन करते हुये इन्होंने पालिका की भूमि को अनाधिकृत कब्जे से मुक्त कराने के सभी उपायों पर काम किया। ऐसे व्यक्तित्व के धनी लोग सरकारी मुहक्मों के लिये आत्मा के समान होते हैं, जिनकी संख्या दिन प्रति दिन कम होती जा रही है। इनके बाद जिसे भी यह जिम्मेदारी मिले उसे इन से सीख ले कर काम करने की आवश्यकता है।
मोहम्मद हारून के सम्बन्ध में बताते हुये पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इन्होंने भी पालिका कार्याल्य से ले कर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तक में अपनी सेवायें दीं। जहां भी रहे अपने कार्याें को पूरी निष्ठा के साथ किया। पालिका कार्यालय में काम करते हुये इन्होंने सदैव पालिकाहित का ख्याल रखा। यह इनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इनती बड़ी मुद्दत में अपनी साफ छवि बनाये रखा। इसके लिये उन्हें याद किया जायेगा।
अध्यक्ष जी ने कहा कि जो लोग स्वच्छ, साफ एवं कुशल रूप से कार्य करते हुये बेहतर सेवायें देते हैं तथा छूसरों के लिये प्रेरणा स्वरूप होते हैं निसंदेह उनकी समाज में सराहना की जाती है। उन्होंने कहा कि पैदा होते हुये बच्चा रोता है परन्तु उसकी मृत्यु के समय लोग रोते इस लिये हैं क्यों कि उसने अपने पद, दायित्वों एवं कार्याें के प्रति अपनी अलग छवि बनायी जो लोगों के लिये उत्कृष्ट है। समर्पण भाव से कार्य करने वाले लोग पीछे वालों के लिये सदैव प्रेरणा स्रोत होते हैं। श्री जमाल ने सभी कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति समर्पित भाव से कुशल एवं दक्षतापूर्ण कार्य करने की सलाह देते हुये ऐसे कर्मचारियों का अनुश्रण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत 5 लाख 94 हजार फैसल को और 5 लाख 80 का भुगतान हारून को भी दिया गया।
उपरोक्त सेवानिवृत्त सम्मान समारोह के अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, जेई जलकल पंकज वर्मा, मोहम्मद फैसल व मोहम्मद हारून, जलकल लिपिक कमलेश पाण्डेय समेत पालिका के अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिष्ठान लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने विदाई समारोह का संचालन किया।